सोनीपत, 28 अगस्त (हप्र)
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर बुजुर्ग महिला ने ट्रेन के आगे रेलवे लाइन पर गर्दन रखकर आत्महत्या कर ली। राजकीय रेलवे पुलिस ने शव की पहचान के बाद पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। महिला मानसिक रूप से परेशान बताई गई है। सोमवार को पानीपत से दिल्ली की तरफ जा रही गाड़ी के आगे एक महिला ने रेलवे लाइन पर अपनी गर्दन रख दी। जिससे ट्रेन से कटकर गर्दन अलग हो गई। घटना स्टेशन पर बनी प्याऊ के पास की है। लोगों ने बताया कि महिला पहले ही स्टेशन पर खड़ी थी। जब ट्रेन स्टेशन से यात्रियों को लेकर चलने लगी तो तभी महिला ने रेलवे लाइन के पास आकर अचानक अपनी गर्दन रख दी। मामले की सूचना पर राजकीय रेलवे पुलिस के एएसआई अजय कुमार ने शव को कब्जे में ले लिया है। महिला के पास से पहचान का कोई कागजात नहीं मिला था। बाद में उनकी पहचान श्याम नगर निवासी बिमला (61) के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार महिला दो साल से मानसिक रूप से परेशान थी। उनका उपचार भी चल रहा था। पुलिस ने पहचान के बाद शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया।