जींद, 21 सितंबर (हप्र)
शहर के विकास नगर में कथित तौर पर पड़ोसियों से तंग आकर बुजुर्ग ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगल आत्महत्या कर ली। उसकी मौत पीजीआई रोहतक में उपचार के दौरान हुई। सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस पीजीआई रोहतक पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार शहर के विकास नगर निवासी 68 वर्षीय रणधीर ने बुधवार को संदिग्ध हालात के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया था। परिजनों ने उसे नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। जहां पर उपचार के दौरान रणधीर की मौत हो गई। शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों के बयान दर्ज किए। मृतक के बेटे सोमवीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पड़ोसी ओमप्रकाश ने उनके घर के रास्ते में मिट्टी रोड़ा डाल कर तथा ट्रैक्टर को गली में खड़ा कर रास्ता बंद किया हुआ था। इसको लेकर उसके पिता रणधीर की पड़ोसी ओमप्रकाश परिवार से कहासुनी हो गई थी। ओमप्रकाश का परिवार उन्हें पिछले चार वर्षो से परेशान कर रहा है। ओमप्रकाश के परिवार से ही परेशान होकर उसके पिता रणधीर ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है। आरोप लगाया कि जब उसके पिता को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे तो ओमप्रकाश के परिवार ने तब भी रास्ता रोक लिया। वहीं, जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने पीजीआई रोहतक में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मृतक के बेटे सोमवीर की शिकायत पर ओमप्रकाश, अजय, उसके छोटे लड़के तथा पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।