सोनीपत, 20 अगस्त (हप्र)
बृहस्पतिवार को पानीपत में कोरोना संक्रमण से एक बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि 84 नये पॉजिटीव केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही जिले में मरने वालों का आंकड़ा 37 पर पहुंच गया है। सीएमओ डॉ. संतलाल वर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार को जिला में 84 केस पॉजिटिव मिले हैं और 78 मरीज डिस्चार्ज किये गए हैं। वहीं, वार्ड 9 वासी 63 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई है। नये केस में न्यू काॅलोनी से एक, सेक्टर 25 से एक, चुलकाना में एक, बुटाना से एक, आईओसीएल से दो, सेक्टर 12 से आठ, मॉडल टाउन से छह, सुखदेव नगर से एक, गांव सिवाह से एक, राजीव काॅलाेनी से दो, राजलू गढ़ी से दो, भोला चौक से एक पॉजिटिव केस मिला है। इसी तरह कच्चा बाग से एक, भगवान मोहल्ला से एक, सेक्टर 11 से तीन, लतीफ गार्डन से एक, बाबरपुर मंडी से एक, नरेंद्र नगर से एक केस पॉजिटिव मिला है।
कैथल में सचिव, बैंक कैशियर सहित 13 केस
कैथल (हप्र) : बृहस्पतिवार को भी जिले में कोरोना के ग्राम सचिव व बैंक केशियर सहित 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। कैथल अशोका गार्डन काॅलोनी से दो केस, सीवन से तीन, हुडा सेक्टर से तीन, जाट स्कूल के पास एक, करनाल रोड एक व्यक्ति, माॅडल टाउन से दो और बलराज नगर से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। उधर, ढांड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगभग 50 लोगों के कोरोना टैस्ट हुए।
कुरुक्षेत्र में 33 संक्रमित, 41 हुए ठीक
कुरुक्षेत्र (हप्र) : कुरुक्षेत्र में बृहस्पतिवार को कोरोना से संक्रमित 33 नये केस सामने आये हैं जबकि 41 मरीजों को एक ही दिन में ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 400 एक्टिव केस हैं। सिविल सर्जन डाॅ. सुखबीर सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 33 नए केस सामने आये हैं, जिनमें माजरी मौहल्ला, शादीपुर शाहबाद, बीएनसी काॅलोनी पिपली, गांव गुमथला गढु, गांव उमरी, शाहबाद, चनहेड़ी मलिकपुर, सौदागर मौहल्ला, सेक्टर 8, कामरेड काॅलोनी, सेक्टर 3, विष्णु काॅलोनी, दीदार नगर, गांव काली राणो, गांव इशरगढ़, गांव रतगल, सेक्टर 13, सेक्टर 7, बाबैन, ईस्माइलाबाद, गांव मोरथली, गांव तलहेड, सलपानी कलां, गांव शाहपुर के लोग शामिल हैं।
यमुनानगर में 50 नये केस, मरीजों का आंकड़ा 1000 के पार
यमुनानगर (हप्र) : यमुनानगर में अभी तक कोरोना पॉजिटिव हुए लोगों का आंकड़ा 1000 पार कर चुका है। आज 50 नये केस सामने आने के बाद अब तक यमुनानगर में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 1008 हो गई है जबकि रिकवरी रेट गिरकर 52 प्रतिशत पर आ गया है। जिला सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने बताया कि आज 50 नये केस सामने आए हैं जबकि अभी 2053 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है। 489 एक्टिव केस विभिन्न अस्पतालों में एवं घरों में आइसोलेशन में हैं।
कोरोना का पता लगाने के लिए सर्वे शुरू
टोहाना (निस) : क्षेत्र में कोरोना किस हद तक फैल चुका है, इसका पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्वे शुरू कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने आज फतेहाबाद शहर के अलावा भट्टू के गांव किरढान, भूना के गांव जांडली में सर्वे किया। फतेहाबाद की भाटिया कॉॅलोनी और हूडा सेक्टर में सर्वे किया गया है। दोपहर बाद टीम रतिया क्षेत्र में सर्वे करेगी।
‘संस्कार के लिए अलग स्थान निर्धारित करे सरकार’
शाहाबाद मारकंडा (निस) : वरिष्ठ पार्षद टेकचंद शर्मा ने आज मांग की है कि कोरोना से मरने वाले कोरोना पीड़ितों का अंतिम संस्कार करनेे के लिए प्रशासन अलग से यहां कोई सुरक्षित स्थान चयनित करे, निर्धारित करे। उन्हें नगर के बराड़ा रोड स्थित केवल मुख्य स्वर्गाश्रम में ही कोरोना पीड़ित मृतकों का अंतिम संस्कार करने पर आपत्ति है। इस स्वर्गाश्रम के माली ने भी इस पर आपत्ति की है। हालांकि प्रशासन ने ऐसे महामारी पीड़ित मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए स्थान अलग से निर्धारित किए हैं लेकिन इनकी संख्या बारे भी दो जिम्मेवार अधिकारियों की अलग-अलग राय थी।
करनाल में संक्रमण के 49 नये केस, 2 की मौत
करनाल (हप्र) : करनाल में कोरोना अब और घातक हो चला है। बीते 24 घंटे में दो और लोगों की मौत हो जाने से जिले में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। जिले में 14 अगस्त तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 14 थी। लेकिन बीते एक सप्ताह में जहां एक अोर कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है, वहीं इस अवधि में 7 लोगों की मौत भी हो चुकी है। करनाल जिला में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 49 नए केस पाये गये।
बगैर मास्क घूमते 163 लोगों के काटे चालान
कैथल (हप्र) : यातायात नियमों की अनदेखी करने के आरोप में पुलिस द्वारा 408 हलके व दुपहिया वाहनों के चालान करने के अतिरिक्त बगैर मास्क सार्वजनिक स्थानों पर घूम रहे 163 व्यक्तियों के चालान किए गये हैं । एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले हल्के व दुपहिया 217 वाहनों तथा 30 बगैर मास्क घूम रहे व्यक्तियों के चालान काटे गए हैं ।