पानीपत, 20 अगस्त (एस)
पानीपत शहर के कई संगठनों ने मिलकर बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय के सामने जीटी रोड पुल के नीचे भाजपा पार्षद के पति विजय सहगल के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन द्वारा पार्षद पति के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर पुतला फूंका गया। उसके उपरांत शशी कपूर, जोनी चावला, अश्वनी व रवि आदि ने लघु सचिवालय में जाकर सीटीएम अनुपमा मलिक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञाप सौंपा।
ज्ञापन में मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि पार्षद पति पर सनौली रोड चुंगी पर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवाने, फर्जी ठेकेदारी के लाइसेंस पर निगम में कई करोड़ रुपये के कार्य करने सहित कई अन्य आरोप है और इन मामलों में पार्षद पति को गिरफ्तार किया जाए और ज्ञापन में दिये गये सभी मामलों की निष्पक्ष तरीके से जांच करवाई जाए। प्रदर्शन कारियों ने जिला प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि पार्षद पति के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो शहर के विभिन्न संगठन मिलकर लघु सचिवालय के सामने पुल के नीचे धरना देंगे। उन्होंने बताया कि सनौली रोड चुंगी पर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवाने के मामले में पार्षद पति के खिलाफ पानीपत तहसीलदार ने थाना शहर में केस दर्ज करने को लेकर शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने बताया कि ज्ञापन की कापी मुख्यमंत्री के अलावा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, गृह मंत्री अनिल विज, डीजीपी हरियाणा, आईजी करनाल को भी भेजी जा रही है और उपायुक्त व एसपी पानीपत को दी गई है।