चंडीगढ़, 3 जनवरी (ट्रिन्यू)
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि गरीब परिवारों के बच्चों के प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में दाखिले करवाने में विफल रहे शिक्षा मंत्री को इन परिवारों से सार्वजनिक माफी मांगते हुए अपने पद से त्याग पत्र दे देना चाहिए। इनके दाखिले न होने से प्रदेश की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार की प्राइवेट स्कूल संचालकों के साथ मिलीभगत भी उजागर हो गई है। सोमवार को चंडीगढ़ से जारी एक बयान में सैलजा ने कहा कि हरियाणा एजुकेशन रूल की धारा-134ए को खत्म करने की हर कोशिश का कांग्रेस विरोध करेगी।