नारनौल, 4 अप्रैल (हप्र)
शिक्षा, वन एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुकंदपुरा में नवनिर्मित कक्ष का उद्घाटन किया तथा पौधरोपण किया। इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव भी मौजूद थे। अपने संबोधन में मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हमें बच्चों में किताबी शिक्षा के साथ-साथ संस्कार व ज्ञान पैदा करने चाहिए। बच्चे अगर संस्कारित होंगे तो वह उन संस्कारों को अच्छे कार्य में लगाकर राष्ट्र व प्रदेश को उन्नति की ओर ले जाएंगे। भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार ने शिक्षा की गुणवता को बढ़ाने के लिए अहम निर्णय लिए हैं। युवाओं को उनका कौशल निखारकर रोजगारपरक बनाया है।