चंडीगढ़, 2 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से सवाल किया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में बिगड़ी शिक्षा व्यवस्था और स्कूलों की बदतर हालत को लेकर शिक्षा मंत्री पर सवाल उठाए थे। इसे लेकर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने राज्य के सरकारी स्कूल देखने का न्योता दिया था। पार्टी ने उनके न्योते को स्वीकार कर लिया था, लेकिन आम आदमी पार्टी को आज भी शिक्षा मंत्री द्वारा दिन, समय और स्थान बताने का इंतजार है। शिक्षा मंत्री ने अभी तक नहीं बताया कि कौन सा स्कूल दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि 4 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक शिक्षा मंत्री का कोई जवाब नहीं आया। चित्रा ने कहा कि शिक्षा मंत्री का न्योता स्वीकारने के बाद आम आदमी पार्टी ने कहा था कि क्यों न शिक्षा मंत्री के गृह क्षेत्र में ही कोई स्कूल देख लिया जाए। उसमें भी आम आदमी पार्टी ने कुछ स्कूलों के नाम पूछे थे जिसमें गांव भेड़थल, महमूदपुर और लक्कड़भीलपुरा और तारनवाला के स्कूल थे या शिक्षा मंत्री कोई भी स्कूल दिखाना चाहें।