ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

राइस मिलरों और आढ़ती की दुकानों पर ईडी ने मारा छापा

भारत ब्रांड योजना में घोटाले में भूमिका की आशंका, 3-4 घंटे की पूछताछ, दस्तावेज खंगाले
नरवाना में आढ़ती के मकान के बाहर खड़े सीआरपीएफ के जवान। -निस
Advertisement

नरवाना, 23 मई (निस)

नरवाना में 2 जगह राइस मिलरों और आढ़ती की दुकानों पर ईडी ने छापा मारा है। ईडी की टीम ने 2 आढ़तियों के मकान और दुकान पर जांच की। मामला भारत ब्रांड योजना से जुड़ा बताया जा रहा है। मकान और दुकान पर सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया। रेड से राइस मिलरों और आढ़तियों में हडकंप मच गया। आज नरवाना में एक आढ़ती के मकान पर पंजाब नंबर की 4-5 गाड़ियां आकर रूकीं। घर के अंदर जो सदस्य थे, सभी को अंदर रखा गया और गेट के बाहर सीआरपीएफ के 2 जवान खड़े कर गेट बंद कर दिया गया। करीब 3 से 4 घंटे तक घर में पूछताछ के बाद ईडी की टीम मंडी में गई और आढ़ती की दुकान में जाकर दस्तावेज खंगाले। नरवाना में हिसार रोड, धरौदी रोड, मेला मंडी के पास की मिलों में भी ईडी की टीम पहुंची। अग्रसेन नगर में एक मकान में टीम ने रेड की। हालांकि अभी आढ़तियों के नाम सामने नहीं आए हैं।

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, ईडी की रेड भारत ब्रांड योजना में घोटाले को लेकर की गई है। आशंका जताई गई कि इस घोटाले में इन आढ़तियों की भूमिका रही है। भारत ब्रांड योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से लोगों को सस्ती दरों पर आटा, चावल आदि मुहैया करवाया जाता है। इसके लिए चावल विक्रेताओं से चावल की खरीद करके सरकार आगे जरूरतमंदों तक पहुंचाने का काम करती है। नरवाना में रेड के बाद ईडी की टीम सीधे उचाना निकल गई और यहां भी राइस मिल, काॅटन मिल और आढ़ती के यहां रेड कर जांच की। नरवाना में जिस आढ़ती के यहां रेड की गई, उसके फतेहाबाद जिले में भी रिश्तेदार हैं और वहां पर ईडी ने रेड की है। आढ़ती की दुकान के अलावा राइस मिल और फैक्ट्री है। बताया जा रहा है कि जो कारवाई नरवाना में हुई ऐसा ही कारवाई उचाना में भी सीआरपीएफ की मौजूदगी में की गई। मिल का गेट बंद कर अंदर पूछताछ की गई। टीम में एक महिला सदस्य, 6 गाड़ियां और 10-12 सीआरपीएफ के जवान शामिल रहे। स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news