मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

होली मदर पब्लिक स्कूल में मनाया गया अर्थ डे

यमुनानगर (हप्र) होली मदर पब्लिक स्कूल में अर्थ डे पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। कक्षा प्री-नर्सरी से केजी के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पेड़-पौधों व पृथ्वी के चित्रों को पेंटिंग व टियर एंड पेस्टिंग एक्टिविटी के माध्यम...
यमुनानगर के होली मदर पब्लिक स्कूल में अर्थ डे पर कार्यक्रम में भाग लेते विद्यार्थी। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर (हप्र)

होली मदर पब्लिक स्कूल में अर्थ डे पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। कक्षा प्री-नर्सरी से केजी के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पेड़-पौधों व पृथ्वी के चित्रों को पेंटिंग व टियर एंड पेस्टिंग एक्टिविटी के माध्यम से सजाया। अध्यापकों ने बच्चों को अर्थ डे के बारे में बताया। साथ ही कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने अर्थ डे पर आधारित पोस्टर मेकिंग कॉम्पिटिशन में भाग लेकर पृथ्वी को संरक्षित करने का संदेश दिया। बच्चों द्वारा बनाई गई रंग-बिरंगी कलाकृतियां अति मनमोहक थी। कक्षा नौवीं व दसवीं के विद्यार्थियों ने अर्थ डे पर भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें विद्यार्थियों ने अपने भाषण के माध्यम से पर्यावरण के महत्व को समझाया व पृथ्वी को हरा-भरा व प्रदूषण रहित रखने के लिए अपनी जिम्मेदारियों से अवगत कराया। प्रधानाचार्य मोनिका कश्यप, स्कूल के चेयरमैन जीएस शर्मा ने विद्यार्थियों को बताया कि अर्थ डे को मनाने का मुख्य कारण अधिक से अधिक पौधे लगाकर बढ़ते प्रदूषण पर अंकुश लगाना है।

Advertisement

Advertisement
Show comments