अरविंद शर्मा (निस)
जगाधरी, 20 सितंबर
अनाज मंडी को राष्ट्रीय कृषि बाजार से जोड़ने का फैसला लिया गया है, इसके तहत यहां पर ई-नेम लैब की स्थापना होगी, जिसमें किसानों के अनाज की गुणवता परखी जाएगी और अनाज की ग्रेडिंग निर्धारित होगी। इसी सीजन में ई-नेम के तहत लैब शुरू हो जाएगी। नेशनल एग्रीकल्चरल मार्केटिंग (ई-नेम) के तहत जगाधरी व यमुना नगर अनाज मंडी का चयन हुआ है। छछरौली की अनाज मंडी राष्ट्रीय कृषि बाजार से पहले ही जुड़ी हुई है।
बताया गया है कि ई-नेम के तहत यह विशेष प्रकार की लैब होगी। जिसमें अनाज की गुणवत्ता की जांच होगी। प्रदेश में योजना के तहत 27 अनाज मंडियां ई-नेम से जुड़ेगी। 54 अनाज मंडियां पहले ही इससे जुड़ी चुकी हैं। इससे किसानों को काफी फायदा पहुंचा है।
मशीनें आ चुकी हैं
मार्केट कमेटी के कार्यकारी अधिकारी एवं सचिव ऋषिराज यादव ने बताया कि जगाधरी मंडी में ई-नेम के तहत बनने वाली लैब के लिए मशीनें आ चुकी हैं। इसके लिए भवन का चयन कर लिया गया है। इसी सीजन में यह ई-नेम लैब काम करना शुरू कर देगी। इससे किसानों को लाभ होगा। इसके लिए कुछ एक मशीनें और आनी है। इनके इसी महीने आने की उम्मीद है।