Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में द्विज ने जीता कांस्य

भिवानी, 18 मार्च (हप्र) झज्जर में ओपन शूटिंग चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में द्विज वालिया ने कांस्य जीता। इस प्रतियोगिता में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान आदि राज्यों से 350 शूटर ने भाग लिया। शूटर द्विज वालिया लक्ष्य...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पदक विजेता द्विज वालिया अपने शिक्षकों के साथ। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 18 मार्च (हप्र)

झज्जर में ओपन शूटिंग चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में द्विज वालिया ने कांस्य जीता। इस प्रतियोगिता में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान आदि राज्यों से 350 शूटर ने भाग लिया। शूटर द्विज वालिया लक्ष्य शूटिंग अकादमी भिवानी में 3 साल से ट्रेनिंग ले रहा है। द्विज वालिया सेंट जेवियर्स हाई स्कूल कक्षा 7वीं का छात्र है। द्विज का स्कूल प्रबंधक मनीष सिंह, निर्देशिका कीर्ति चौहान व प्रधानाचार्य मुस्तफा माजिद ने हौसला बढ़ाया और स्कूल की तरफ से सम्मानित भी किया गया। इससे पहले भी द्विज द्वारा अन्य मेडल प्राप्त किए जा चुके हैं।

Advertisement

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी सर्किल कबड्डी चैंपियनशिप कल से

भिवानी (हप्र) : चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय के प्रेम नगर स्थित नए कैंपस में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी सर्किल कबड्डी चैंपियनशिप 2024 का आयोजन 20 मार्च से 22 मार्च तक किया जा रहा है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट वेलफेयर एवं विश्वविद्यालय के खेल एवं युवा विभाग के निदेशक प्रोफेसर सुरेश मलिक ने दी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी एवं कुलसचिव डॉ. ऋतु सिंह के संयुक्त दिशा निर्देशन में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी सर्किल कबड्डी चैंपियनशिप 2024 का आयोजन विश्वविद्यालय के गांव प्रेम नगर स्थित नए कैंपस में किया गया है। उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप का उद्घाटन कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी, कुलसचिव डॉ. ऋतु सिंह एवं अर्जुन अवॉर्डी एवं द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कैप्टन असन कुमार सांगवान द्वारा 20 मार्च को प्रात: 11 बजे विश्वविद्यालय के प्रेमनगर स्थित नए कैंपस के मैदान में किया जाएगा। चैंपियनशिप में देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों से लगभग 25 टीमें भाग लेंगीं।

विजेता खिलाड़ी सम्मानित

बावल के हिन्दू पब्लिक स्कूल में सोमवार को विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते चेयरमैन सिंहराम महलावत। -हप्र

रेवाड़ी (हप्र) : बावल के नंगली परसपुर रोड स्थित हिन्दू पब्लिक स्कूल में सोमवार को झज्जर में आयोजित ओपन कुश्ती दंगल में विजेता रहे खिलाड़ियों को फूलमालाएं पहना व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। स्कूल चेयरमैन अधिवक्ता सिंहराम महलावत ने कहा कि 55 किलो भार वर्ग में हिमांशु व दीपांशु, 40 किलो भारवर्ग में मेहुल व 30 किलो भारवर्ग में जीत हासिल की। वहीं अंशदीप झाबुआ ने नगद पुरस्कार व ट्राफी जीती। उन्होंने सभी पहलवानों को जीवन में सफलता प्राप्त करने की कामना की। इस मौके पर डायरेक्टर सुनीता महलावत, एग्जिक्युटिव डायरेक्टर सोनाली महलावत, बलजीत सिंह, होशियार सिंह, किशनलाल, ममता, रेखा, संतोष, आशीष, रूपाली, अनीता आदि मौजूद रहे।

52वीं सीनियर स्टेट हैंडबॉल चैंपियनशिप आज से भिवानी में

भिवानी (हप्र) : खेल नगरी के नाम से मशहूर भिवानी के भीम स्टेडियम में 19 से 21 मार्च तक पुरूष व महिला वर्ग की 52वीं सीनियर स्टेट हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इस चैंपियनशिप में प्रदेश भर से करीबन 700 हैंडबॉल खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा के जौहर दिखाएंगे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सोमवार को हरियाणा स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव संदीप कोंटिया ने स्थानीय भीम स्टेडियम का निरीक्षण किया तथा खेल तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ जिला हैंडबॉल संघ भिवानी के सीईओ रामअवतार शर्मा, वरिष्ठ कोच हरिस्वरूप साईं, आयोजक सचिव मनजीत ढांडा, ऑफिस सचिव परमवीर सिवाच, हैंडबॉल कोच संदीप बलौदा भी मौजूद रहे। चैंपियनशिप का शुभारंभ उपायुक्त नरेश नरवाल बतौर मुख्य अतिथि करेंगे। खिलाड़ियों के रहने व खाने का प्रबंध हरियाणा स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन व केसीसी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जायेगा।

Advertisement
×