चरखी दादरी, 27 अगस्त (निस)
भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए राष्ट्रहित व राष्ट्रवाद ही सर्वोपरि है। 3 सितंबर को दादरी में होने वाले पन्ना प्रमुख सम्मेलन को सफल बनाकर देश की एकता, अखंडता व भारत माता की सुरक्षा के लिए प्राणों का बलिदान देने वाले रणबांकुरों को सच्ची श्रंद्धाजलि होगी। यह बात भाजपा किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व विधायक सुखविंद्र मांढी ने गांव अटेला में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की अगुवाई में पार्टी के एक-एक पन्ने पर मजबूत सजग प्रहरी को संकल्प दिलवाया जाएगा। दादरी के पन्ना प्रमुख सम्मेलन कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ट का भी विशेष भागीदारी होगी। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष रामकिशन शर्मा, जिला महामंत्री राजेश बंटी व डा. किरण कलकल, राजरानी सांगवान, मा. जगदीश, भूपसिंह मास्टर, सुरेन्द्र अटेला, वजीर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, बिट्टू ठेकेदार, रवि सांगवान, कर्मबीर नांधा मौजूद रहे।