उचाना, 3 सितंबर (निस)
जजपा शहरी प्रधान एवं नपा चुनाव में प्रधान पद के उम्मीदवार रहे अनिल शर्मा ने रविवार को उचानाकलां में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की सोच के चलते आज जींद में बदलाव नजर आने लगा है। उचाना के खटकड़ गांव में 740 एकड़ जमीन एक्वायर करने का प्रस्ताव है और खटकड़ टोल के पास औद्योगिकी जोन बनाने की योजना प्रस्तावित है। 360 एकड़ और 380 एकड़ जमीन पर दो औद्योगिकी जोन बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि खटकड़ गांव में औद्योगिकी जोन बनने के बाद सबसे अधिक फायदा जींद जिले के साथ-साथ उचाना हलके के बेरोजगार युवाओं को होगा। इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उचाना में अब तक विकास, उद्योगों को लगाने के नाम पर राजनीति होती रही है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एक कोशिश की है जिससे खटकड़ गांव में औद्योगिकी जोन बने। उन्होंने कहा कि उचाना का विकास, युवाओं को रोजगार कोई दे सकता है तो वो दुष्यंत चौटाला है। हर किसी की उम्मीद, विश्वास सिर्फ दुष्यंत चौटाला है।