बाबैन, 22 जून (निस)
जजपा हलका लाडवा के प्रधान चौधरी जोगध्यान लाडवा ने कहा है कि हरियाणा प्रदेश की जजपा व भाजपा गठबंधन सरकार लोगों की भावनाओं के अनुकूल प्रदेश में विकास कार्य करवाने में लगी है। उन्होंने कहा है कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ताऊ देवीलाल के पद चिन्हों पर चलते हुए हरियाणा के हर वर्ग के लोगों का भला करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा है कि दुष्यंत चौटाला की यह भी सोच है कि जब तक ग्रामीण लोग खुशहाल नहीं होंगे तब तक प्रदेश का विकास संभव नहीं हो सकता, इसलिए शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यों की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।