हरीश भारद्वाज/हप्र
रोहतक, 8 अप्रैल
अब शहर में साफ-सफाई सुनिश्चित करने और शहर में सीवर जाम की समस्या को हल करने व पशुओं के गोबर के वैज्ञानिक निस्तारण के लिए डोर-टू-डोर एकत्र किया जाएगा। रोहतक नगर निगम की आज हुई आम सभा की बैठक में इसका प्रस्ताव पास किया। निर्णय के अनुसार, किसी भी डेयरी के मालिक से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। गोबर को एक निजी ठेकेदार द्वारा एकत्र किया जाएगा जो गोबर गैस संयंत्र के लिए इसका उपयोग करेगा। शहर में लगभग 2,000 डेयरियां हैं, गोबर का डोर-टू-डोर कलेक्शन से सीवर में बहाने की नौबत नहीं आएगी जिससे सीवर जाम व गंदगी आदि समस्याओं से निजात मिलेगी।
मेयर मनमोहन गोयल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गोबर को दूध डेयरियों, गौशालाओं और पशुपालकों से एकत्र करने के लिए गठित गोबर प्रबंधन नीति के मद्देनजर इस मुद्दे को सदन में रखा गया था। हालांकि निगम उनसे मामूली मासिक शुल्क लेना चाहता था लेकिन पार्षदों ने नि:शुल्क सुविधा प्रदान करने का संकल्प लिया, इसलिए डेयरी मालिकों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि गोबर कहां डाला जाएगा।
चौक चोराहों पर बनेंगी
पुलिस पोस्ट
नगर निगम चौक चौराहे पर खड़े पुलिस कर्मियों की सुविधा के लिए एक निजी कंपनी की मदद से शहर में 20 पुलिस पोस्ट का निर्माण करवाने का प्रस्ताव पास किया। यह निजी कंपनी बूथ बनाकर देगी व नगर निगम को 2500 रुपए प्रति बूथ के हिसाब से प्रतिमाह किराया भी देगी। शुरुआत में, पुलिस बीट बॉक्स को अशोक चौक और राजीव चौक दो स्थानों पर ही रखा जाएगा।
5 कमेटियों का गठन
दुर्गा भवन मंदिर के पास नवनिर्मित तीन मंजिला पार्किंग परिसर में वाहनों के लिए शुल्क तय करने के बारे में भी प्रस्ताव पास हुआ। साथ ही नागरिकों की समस्याओं के निदान के लिए 5 कमेटियों का गठन भी किया गया। बैठक में शहर में पिछले एक माह से बने हुए पेयजल संकट का मुद्दा भी छाया रहा। पार्षदों ने दो टूक कहा कि जनता को मूलभूत सुविधाएं देने में बहाने नहीं चलेंगे।
तिकोना पार्क अब होगा पंडित नेकी राम शर्मा स्मृति पार्क
बैठक में शहर की कई चौपालों सामुदायिक केंद्रों व पार्कों तथा सडक़ों के नामकरण को भी पास किया गया। शहर के मॉडल टाउन स्थित तिकोना पार्क का नाम सुप्रसिद्ध महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित नेकी राम शर्मा के नाम पर किया गया है। इस पार्क का नाम अब पंडित नेकी राम शर्मा स्मृति पार्क होगा। बैठक में स्थानीय सुभाष नगर स्थित बाल्मीकि बस्ती के लोगों को मालिकाना हक देने पर भी चर्चा हुई।