इन्द्री, 15 जनवरी (निस)
बीती रात विश्राम गृह के सामने एक डंपर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी जिसके चलते बाइक सवार गुरमीत की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को दी शिकायत में गांव बुढ़ेड़ी के शुभम ने बताया है कि बृहस्पतिवार रात 9 बजे वह इन्द्री-लाडवा मार्ग पर रेस्ट हाउस के सामने घर जाने के लिए अपने भाई गुरमीत का इंतजार कर रहा था कि तभी देखा कि गुरमीत इंद्री की तरफ से बाइक पर अपनी साइड में आ रहा है और उसे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। इस कारण 25 वर्षीय गुरमीत की मौत हो गई। डंपर चालक फरार हो गया। इन्द्री थाना प्रभारी सतपाल सिंह का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
दुर्घटना में घायल की गयी जान
पुलिस के अनुसार 12 जनवरी को इन्द्री मंडी के सामने बाबैन से करनाल की ओर जा रहे एक स्कूटी को किसी वाहन ने टक्कर मार दी थी जिस कारण स्कूटी सवार 71 वर्षीय मुल्तान घायल हो गया था। मुल्तान का करनाल के अस्पताल में इलाज चल रहा था। जहां बृहस्पतिवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।