रेवाड़ी, 13 सितंबर (हप्र)
प्रशासन द्वारा संचालित धारूहेड़ा की नंदू गौशाला में चारा उपलब्ध नहीं कराने पर गौवंशों के भूखे मरने की नौबत आ गई है, जिसके विरोध में बुधवार को गौशाला के प्रधान रोहित यादव के नेतृत्व में गौप्रेमियों में रेवाड़ी में प्रदर्शन किया और जिला सचिवालय पहुंचकर उपायुक्त कार्यालय को ज्ञापन सौंपा। प्रधान रोहित यादव ने कहा कि धारूहेड़ा की नंदू गौशाला में रेवाड़ी, बावल व धारूहेड़ा के आवारा गौवंशों को लाया जाता है और इनके चारे का इंतजाम भी नगरपरिषद रेवाड़ी द्वारा कराया जाता है। इस गौशाला में इस समय लगभग 800 गौवंश हैं। पिछले 13 दिनों से चारा समाप्त हो चुका है। वे गौप्रेमियों की मदद से अभी तक गौवंश की दवाई, एम्बुलेंस, चारे व कर्मचारियों के वेतन का प्रबंध कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दो माह पूर्व प्रशासन को चारा खत्म होने से अवगत करा दिया गया था। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब भूखे मरते गौवंशों को देखा नहीं जाता। आज उन्होंने प्रदर्शन कर उपायुक्त राहुल हुड्डा को ज्ञापन सौंपा है। उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि जिला नगरायुक्त से बात कर चारे का उचित प्रबंध कराया जाएगा। रोहित यादव ने कहा कि यदि सोमवार तक चारे का प्रबंध नहीं हुआ तो सभी पशुओं को छोड़ दिया जाएगा। इस मौके पर रविन्द्र यादव, सरपंच सोनू गौरक्षा दल रेवाड़ी, हिन्दू युवा वाहिनी के श्याम सुन्दर, गौ उपचारशाला बावल के धर्मवीर आदि उपस्थित थे।