गुरुग्राम, 2 जून (हप्र)
खांडसा सब्जी मंडी के पास नियमों के खिलाफ बनाई जा रही 35 से अधिक दुकानों को गुरुग्राम नगर निगम के दस्ते ने जमींदोज कर दिया। 4 जेसीबी मशीनों की सहायता से करीब 6 घंटे में 200 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में दस्ते ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया। दावा किया जा रहा है कि निर्माण गिराने से पहले चेतावनी दी गई थी। इस तोड़फोड़ को ‘झुकाने की साजिश’ बताते हुए ओमप्रकाश कटारिया ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की बात कही है। ओमप्रकाश कटारिया 20 मई को अवैध निर्माण के खिलाफ नगर निगम के डीटीपी-ई आरएस बाठ ने एफआईआर भी दर्ज करवाई थी। बुधवार की सुबह करीब 10 बजे अचानक डीटीपी-ई दस्ता इस निर्माण को गिराने के लिए पहुंच गया। दस्ते के साथ 4 जेसीबी मशीनें, एटीपी, जेई, 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी, नगर निगम कर्मी व डीटीपी ई कार्यालय के कई दूसरे कर्मचारियों ने आते ही दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी। डीटीपी- ई आरएस बाठ ने दावा किया, ‘निर्माण कार्य अवैध तरीके से किया जा रहा था। आरोपी को महामारी के चलते निर्माण कार्य बंद करने के लिए कहा गया था। साथ ही निर्माण कार्य स्वयं हटा लेने के आदेश दिए गए थे।