गुरुग्राम, 4 जनवरी (हप्र)
गुरुग्राम में 7 जनवरी को कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 3 केंद्र बनाए गए हैं। इन तीन केंद्रों पर 25-25 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। सिविल सर्जन डाॅक्टर विरेंद्र यादव ने बताया कि ड्राई रन के दिन गांव वजीराबाद पीएचसी, गांव भांगरौला पीएचसी तथा बसई एन्कलेव में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को केंद्र बनाया गया है। वैक्सीन लगाने के लिए पहले चरण में चार अलग-अलग श्रेणियों के तहत टीकाकरण किया जाएगा। सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना वैक्सीन जनवरी मध्य में पहुंच जाएगी। इसके स्टोरेज के लिए जिले में 37 कोल्ड चेन प्वाइंट बनाए गए हैं।