पलवल, 7 सितंबर (हप्र)
केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि देश की युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे। युवा पीढ़ी की क्षमता देश व प्रदेश और समाज के उत्थान व उन्नति में काम आए। सरकार का पूर्ण प्रयास है कि हरियाणा हर प्रकार के नशे से मुक्त हो। नशा मुक्त हरियाणा की मुहिम से युवा पीढ़ी का भविष्य पूरी तरह सुरक्षित होगा। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा उदय कार्यक्रम की श्रृंखला में इस पहल को जिला करनाल से साइक्लोथॉन के जरिए से शुरू किया है। यह साइक्लोथॉन यात्रा पूरे प्रदेश के हरेक जिले में जाकर जन-जन को नशे की लत से दूर रहने का संदेश दे रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी अभियान जन जागरूकता के बिना पूरा नहीं हो सकता, इसमें जन भागीदारी का होना जरूरी है। इसलिए प्रत्येक जनमानस को नशे से दूर रहने का संकल्प लेना चाहिए, ताकि उसके सार्थक परिणाम से हरियाणा प्रदेश नशा मुक्ति की ओर अग्रसर हो। यह वक्तव्य केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बृहस्पतिवार को पलवल के महाराणा प्रताप भवन से साइक्लोथॉन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर करते हुए व्यक्त किए। उनके साथ पलवल के विधायक एवं भाजपा हरियाणा के प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक मंगला व भाजपा हरियाणा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य एवं महाराणा प्रताप भवन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. हरेन्द्रपाल राणा भी मुख्यरूप से मौजूद रहे। इस दौरान पुष्पवर्षा के साथ साइकिल यात्रियों का स्वागत किया गया। पलवल के विधायक दीपक मंगला ने नशामुक्ति के इस अनूठे प्रयास के लिए मुख्यमंत्री मनोहरलाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि साइकिल वाहक विशेष रूप से बधाई के पात्र हैं, जो जन-जन को नशे से दूर रखने के लिए जागरूकता की अलख जगाने का काम कर रहे हैं। इस मौके पर होडल के विधायक जगदीश नायर, हथीन के विधायक प्रवीण डागर, जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, पूर्व विधायक केहर सिंह रावत, नगर परिषद चेयरमैन डॉ. यशपाल, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रवीण ग्रोवर, कोऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर मुकेश सिंगला के अलावा जिला की डीसी नेहा सिंह, एसपी लोकेंद्र सिंह, एएसपी जसलीन कौर, नगराधीश द्विजा, डीएसपी विजयपाल सहित तमाम जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।