नारनौंद (निस) :
दादा काला पीर मठ कोथ कलां की तरफ से नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसी को लेकर भगवा वेश में कुछ नशा तस्कर मुझे मारने के लिए लगातार षड्यंत्र रच रहे हैं। उक्त शब्द मठ के महंत योगी शुक्राई नाथ ने कस्बे में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि मैं असुरक्षित महसूस कर रहा हूं। कुछ षड्यंत्रकारी व नशेड़ी मेरी जान के पीछे पड़े हुए हैं ताकि वे इस मठ के माध्यम से अपने नशे का व्यापार कर सकें। मैंने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक व मुख्यमंत्री से भी कर दी है। कुछ साधु मठ की गद्दी के लालच में भी ऐसा माहौल पैदा कर रहे हैं और कुछ लोग मठ के नाम पर चंदे की उगाही कर रहे हैं। प्रशासन से प्रार्थना है कि मठ की सुरक्षा बढ़ायी जाए।