पानीपत, 25 अगस्त (निस)
लघु सचिवालय स्थित सरल केंद्र में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। कर्मचारियों ने अमेरिका में गये एक युवक का यहां पर लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बना दिया। गांव नंगला आर के नंदराम ने गलत तरीके से यह लर्निंग लाइसेंस बनाने की शिकायत डीसी पानीपत को दी गई।
डीसी ने इस मामले की जांच एसडीएम को सौंप दी और एसडीएम ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन करके सारे मामले की जांच करके एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के निर्देश दिये गये। तीन सदस्यीय कमेटी द्वारा सारे रिकार्ड की जांच की गई। अमेरिका गये अमित के भाई साहिल ने जांच कमेटी को बताया कि उसका भाई जनवरी 2023 में यूएसए चला गया था। जबकि यूएसए गये अमित के लर्निंग लाइसेंस के लिये 15 मई को ऑनलाईन अप्लाई किया गया और 30 मई को उसका लर्निंग लाइसेंस भी बन गया। हालांकि लर्निंग लाइसेंस बनवाने वाले को कंप्यूटर पर ही कर्मचारी के सामने एक टेस्ट पास करना होता है। आरोप है कि महिला कर्मचारी ने ही अमित का टेस्ट पास कर दिया।
तीन सदस्यीय कमेटी ने इस सारे मामले की जांच करके रिपोर्ट एसडीएम को सौंप दी। एसडीएम ने शहर थाना पुलिस को पत्र लिखकर लाइसेंस क्लर्क ललित, कंप्यूटर ऑपरेटर अंकित व शिप्रा और लर्निंग लाइसेंस बनाने वाले अमित और उसके भाई साहिल पर मामला दर्ज करने की सिफारिश की गई। वहीं थाना शहर पुलिस ने बृहस्पतिवार देर शाम को एसडीएम की शिकायत पर पांचों के खिलाफ धारा 120-बी, 419 व 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वहीं इस मामले में हुई जांच में सामने आया है कि इस लाइसेंस के लिये सरल केंद्र को 23 मई को 650 रुपए डेबिट कार्ड के माध्यम से अदा किए गए थे। यह फीस सरल केंद्र में नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर अंकित द्वारा ऑनलाइन काटी गई है लेकिन लाइसेंस के संबंध में आईडीटीआर से ट्रेनिंग या फीस के संबंध में ऑनलाइन रिकॉर्ड व रजिस्टर में कोई एंट्री नहीं है।
एसडीएम की शिकायत पर हुयी थी जांच
शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन ने कहा कि एसडीएम की शिकायत पर एक महिला ऑपरेटर सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।