नूंह/मेवात,19 अप्रैल (निस)
तावडू के वार्ड न.-15 में पेयजल सप्लाई में आ रही खामियों को लेकर वार्डवासियों ने एक लिखित हस्ताक्षरयुक्त शिकायत पब्लिक हेल्थ तावडू के एसडीओ को सौंपी है।
शिकायत में कहा गया है कि उनके वार्ड में पीने के पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है, गत वर्ष भी यह समस्या आई थी। सरकार ने हमारे लिए नया बोर लगवा दिया था जिससे दिन-रात बेहतर पानी की सप्लाई होती थी लेकिन उसमें अवैध कनैक्शन और फिजूल तरीके से पानी की बर्बादी करने के कारण लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा हैं।
हमारे वार्ड का पानी दूसरे वार्ड में गलत तरीके से सप्लाई किया जा रहा है। जिससे अब हालात यह हो गए है कि उनके वार्ड में 2 से 3 दिन में कभी-कभी पानी आता हैं जिससे उनके यहां यह समस्या गंभीर बन गई हैं। अगर उनकी समस्या का तुरंत समाधान नहीं किया जाएगा तो वह विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।
इस मौके पर पार्षद माया देवी, सोहनलाल, अशोक, राजेश, देविन्द्र कुमार, प्रभातीलाल, मीना, मामचंद, पीयूष आदि मौजूद रहे।