सोनीपत, 18 अक्तूबर (निस)
गांव जाजल स्थित रेनीवेल से पेयजल आपूर्ति बाधित होने के कारण पिछले 3 दिनों से सोनीपत शहर के पूर्वी छोर वाली कॉलोनियों में पेयजल संकट गहराया हुआ है। शहर की आधी आबादी बूंद-बूंद को तरस गई है। पेयजल की गंभीर समस्या को देखते हुए सीएम के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने सोमवार को जाजल स्थित रेनीवेल परिसर का दौरा किया और नगर निगम अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने अधिकारिओं से कहा कि वे समस्या के स्थायी समाधान के लिए तत्काल प्रयास करें। इस मौके पर नगर निगम के कमिश्नर धर्मेंद्र कुमार, एससी अशोक रावत, एक्सईन निजेश कुमार व सूर्य धनखड़ मौजूद थे।
भाजपा नेता राजीव जैन ने बताया कि दरअसल पेयजल संकट के कारण मॉडल टाउन, सुजान सिंह पार्क, ओल्ड डीसी रोड, दिल्ली कैंप, सिक्का कॉलोनी, पुराना शहर सहित विभिन्न कॉलोनियों में पेयजल संकट गंभीर बना रहा। जैन ने कहा कि वे पिछले 3 दिनों से इन कॉलोनियों में पानी के टैंकर भिजवा कर आम नागरिकों की हरसंभव मदद करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने भरोसा जताया जल्द ही इस समस्या पर काबू पा लिया जाएगा। शहरवासियों को हर हालत में पेयजल मुहैया करवाया जायेगा।