चंडीगढ़, 20 अप्रैल (ट्रिन्यू)
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना से निपटने के लिए कोविड-19 अस्पतालों की संख्या बढ़ाई है। साथ ही, राज्य सरकार ने डीआरडीओ से आग्रह किया है कि वह पानीपत में 500 से 1000 बेड के कोरोना अस्पताल का निर्माण करे। मंगलवार को ‘हरियाणा की बात’ कार्यक्रम के जरिये ऑनलाइन प्रदेश के लोगों को सम्बोधित करते हुए सीएम ने यह खुलासा किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अस्पताल, बेड आदि पर्याप्त मात्रा में हैं। इसके बावजूद आपात स्थिति से निपटने के लिए डीआरडीओ से आग्रह किया है कि वह कोरोना अस्पताल बनाए जिसमें 500 से 1000 बैडों का प्रबंध किया जाए। सीएम ने बताया कि अब तक प्रदेश में 33 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है। 1800 केंद्रों पर वैक्सीनेशन कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग की संख्या 40 हजार रोजाना के करीब पहुंच चुकी है। राज्य में इस समय 526 कोविड केयर सेंटरों में 45 हजार तथा 281 अस्पतालों में 21 हजार बैड उपलब्ध हैं।
उन्होंने बताया कि मौजूदा हेल्थ ढांचे के अनुसार राज्य में इस समय 2131 आक्सीजन सुविधा वाले बेड हैं, जिनमें से 721 पर मरीज हैं और 1400 के करीब खाली पड़े हुए हैं।
इसी प्रकार 1080 वेंटिलेटरों में से केवल 131 पर ही मरीज हैं। सीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार किसी भी सूरत में लॉकडाउन के पक्ष में नहीं है। सरकार का प्रयास है कि वैक्सीनेशन तथा स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाया जाए। उन्होंने बताया कि मंगलवार से हरियाणा में वैक्सीनेशन को लेकर मैगा ड्राइव शुरू की गई है। जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को कवर किया जाएगा।