शाहाबाद मारकंडा (निस)
शाहाबाद के डा. राम गोपाल शर्मा ने 196वीं बार स्वैच्छिक रक्तदान किया। यह रक्तदान शनिवार को उन्होंने मोहड़ी स्थिति आदेश अस्पताल में किया, जहां बिजली कालोनी निवासी एक महिला रामवती को तुरंत रक्त की आवश्यकता थी। उन्होंने बताया कि उनका ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से व्यक्ति के स्वास्थ्य पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता, अपितु तन्दरुस्ती मिलती है और चेहरा खिला रहता है। एक बार किए हुए रक्तदान की कमी शरीर में अपने आप 24 घंटे में पूरी हो जाती है। उन्होंने नौजवान पीढ़ी को संदेश देते हुए कहा कि नवयुवक जरूरतमंद रोगियों की सेवा एवं सहायता के लिए नियमित रक्तदान करें।