नरवाना, 4 सितंबर (निस)
शिक्षा बोर्ड भिवानी के चेयरमैन ने डॉ. राही को राज्यस्तरीय सम्मान दिया और कहा कि नये दौर के प्रेरक और आदर्श शिक्षक हैं डॉ. राही नरवाना। प्रगतिशील शिक्षण ट्रस्ट नारनौल द्वारा माता तारामणी देवी राज्य स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह-2023 का आयोजन नारनौल में किया गया। जहां देश और प्रदेश के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 31 श्रेष्ठ शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि वीपी यादव, चेयरमैन हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी, मुकेश लावणिया, जिला शिक्षा अधिकारी नारनौल, डॉ. एल सी जोशी, राजकुमार यादव और केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. नीरज करण रहे। जिला जींद तहसील नरवाणा के हिंदी प्राध्यापक डॉ. जगदीप शर्मा राही को भी शैक्षणिक क्षेत्र में किए गए कार्य और योगदान के लिए सम्मानित किया गया।