फतेहाबाद, 7 जनवरी (निस)
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की बैठक यहां एक निजी होटल में हुई। इसमें डॉ. एचसी दहिया को आईएमए का नया अध्यक्ष चुना गया, जबकि डॉ. रीपू दमन डाबड़ा को सचिव नियुक्त किया गया। आईएमए की निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. सतीश बंसल ने बुके देकर आईएमए के नए पदाधिकारियों का स्वागत किया। आईएमए के निवर्तमान सचिव डॉ. रोहित बत्तरा ने बताया कि डॉ. मनु टुटेजा को आईएमए का नया कोषाध्यक्ष बनाया गया है। नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. एचसी दहिया ने कहा कि जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गयी है, वह पूरी ईमानदारी से उसका निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. मनमोहन पाहवा, डॉ. पवन मेहता, डॉ. दिनेश संदूजा, पूर्व कोषाध्यक्ष डॉ. पंकुश अरोड़ा एवं डॉ. अंशुल सहगल भी मौजूद रहे।