अम्बाला (नस) :
दिल्ली पब्लिक स्कूल अंबाला के छात्रों ने श्रम बल के श्रम साध्य प्रयास को मनाने के लिए 1 मई को ‘अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस’ मनाया। डीपीएस की प्रधानाचार्य अमित ढाका ने बताया कि श्रम जो मानवता का उत्थान करता है उसकी गरिमा और महत्व है, इसलिए इसे श्रम साधक उत्कृष्टता के साथ किया जाना चाहिए । विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने अपने घरों या परिसर में काम करने वाले चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों, ड्राइवर, चपरासी, माली, विद्युत कर्मचारियों को धन्यवाद कार्ड देकर उनका आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ वर्ग के छात्रों ने डिजिटल लेखन कौशल द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया व श्रम शक्ति का आभार प्रकट किया। इसी प्रकार तनेजा पब्लिक स्कूल अंबाला में पहली बार मजदूर दिवस पर वर्चुअल असेंबली का आयोजन किया। स्कूल के प्रधानाचार्य अरुण गोयल ने बताया कि असेंबली में दसवीं और बारहवी कक्षा के छात्रों ने कई शानदार कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।