पानीपत, 1 अप्रैल (निस)
गांव ददलाना से रिफाइनरी टाउनशिप जाने वाली सड़क पर अवैध कालोनी में डीटीपी अशोक गर्ग की टीम ने बृहस्पतिवार को कार्रवाई की और अवैध निर्माणों को गिरा दिया। टीम के साथ पुलिस बल के अलावा मतलौडा के बीडीपीओ अशोक छिकारा ड्यूटी मजिस्ट्रेट थे। टीम ने अवैध काॅलोनी में सड़कों व मकानों के लिये भरी गई डीपीसी को उखाड़ दिया।
टीम के साथ पुलिस बल की मौजूदगी के चलते कोई भी व्यक्ति विरोध नहीं कर पाया। डीटीपी अशोक गर्ग ने बताया कि जिले में अवैध काॅलोनियों को पनपने नहीं दिया जाएगा।