चरखी दादरी, 3 सितंबर (निस)
पूर्व उपराज्यपाल स्व. चंद्रावती की जयंती पर रविवार को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाते हुए हजारीलाल ट्रस्ट द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान उनकी याद में पौधा लगाया। इस मौके पर आयोजित शिविर में युवाओं ने रक्तदान किया।
स्व. चंद्रावती के निवास पर चीफ इंजीनियर अरुण धनखड़ व कांग्रेस मीडिया को-ऑर्डिनेटर अमन डालावास की अगुवाई में पौधरोपण किया व रक्तदान शिविर में 101 युवाओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में विधायक सोमवीर सांगवान, पूर्व विधायक रणबीर मंदोला, पूर्व विधायक जगजीत सांगवान, पूर्व विधायक धर्मपाल सांगवान, पूर्व विधायक रघुबीर छिल्लर ने संयुक्त रूप से स्व. चंद्रावती को याद किया। इस मौके पर जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास, वॉइस चेयरपर्सन प्रतिनिधि सोनू साहूवास, क्रशर यूनियन प्रधान सोमबीर घसोला, बीएन वर्मा, कैलाश कोच, जोरावर चरखी, सुरेंद्र प्रधान खेड़ी, आंनद एडवोकेट, दलबीर गांधी मौजूद रहे।