डॉक्टरों ने की स्पेशलिस्ट कैडर लागू करने, सर्विस रूल में संशोधन की मांग
यमुमानगर, 8 दिसंबर (हप्र) पिछले 2 वर्षों से लंबित मांगों को लागू करवाने की मांग को लेकर शनिवार को प्रदेश के सरकारी डॉक्टरों ने 2 घंटे के लिए ओपीडी बंद का ऐलान किया है। इस दौरान पैन डाउन स्ट्राइक रहेगी।...
यमुमानगर, 8 दिसंबर (हप्र)
पिछले 2 वर्षों से लंबित मांगों को लागू करवाने की मांग को लेकर शनिवार को प्रदेश के सरकारी डॉक्टरों ने 2 घंटे के लिए ओपीडी बंद का ऐलान किया है। इस दौरान पैन डाउन स्ट्राइक रहेगी। जिसके चलते प्रदेश भर के मरीज परेशान हो सकते हैं।
गौर हो कि प्रदेश के 3 हजार डॉक्टर पिछले 2 वर्षों से स्पेशलिस्ट कैडर लागू करने, एसएमओ की सीधी भर्ती पर रोक लगाने, सर्विस रूल में संशोधन, केंद्र के स्तर पर एसीपी वेतन वृद्धि लागू करने की मांग को लेकर सरकार से अपील करते आ रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि 2 साल पहले प्रदेश भर में हड़ताल की गई थी। इसके बाद सरकार ने आश्वासन दिया था कि उनकी मांगें जायज हैं और उन्हें जल्दी ही लागू की जाएगी, लेकिन 2 वर्षों में इन मांगों को लागू नहीं किया गया।
मेडिकल एसोसिएशन के जिला प्रधान डॉ़ विपिन गोंदवाल का कहना है कि इन मांगों को लागू करने के लिए बार-बार सरकार से अपील की गई, लेकिन सरकार ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते अब शनिवार को 2 घंटे के लिए ओपीडी बंद करके पेन डाउन स्ट्राइक का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अगर इसके बाद भी सरकार ने मांगों को लागू करने में गंभीरता नहीं दिखाई तो राज्य स्तर पर मीटिंग करके अगले कार्यक्रम का ऐलान किया जाएगा।
यमुनानगर की प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर डॉ़ दिव्या मंगला का कहना है कि डॉक्टर अपनी मांग को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए पैन डाउन स्ट्राइक कर रहे हैं। इससे मरीजों को कोई दिक्कत नहीं आएगी, इमरजेंसी सर्विस भी जारी रहेगी।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान आज से
यमुनानगर में शनिवार को ही प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की शुरुआत भी होनी है। जिसमें बड़ी संख्या में डॉक्टरों की जरूरत पड़ेगी, लेकिन डॉक्टरों के 2 घंटे की हड़ताल पर जाने से यह अभियान भी प्रभावित हो सकता है। ओपीडी में आने वाले मरीजों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि सरकार दावा कर रही है कि मरीजों को कोई दिक्कत नहीं आएगी।

