तरुण जैन/निस
रेवाड़ी, 24 अक्तूबर
ब्रॉस मार्केट स्थित के लाल अल्ट्रासाउंड पर बीती देर शाम गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की गई छापेमारी पर आधी रात तक हाई वोल्टेज ड्रॉमा चला। अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालक की गिरफ्तारी के विरोध में चिकित्सक पुलिस की गाड़ी के आगे लेट गए। आईएमए के विरोध को देखते हुए पुलिस को हिरासत में लिए गए अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालक को रिहा करना पड़ा। इसके बाद रात को मौके पर पहुंचे एसडीएम के सामने आईएमए ने टीम पर वसूली के लिए फर्जी ग्राहक भेजकर डॉक्टर को फंसाने के आरोप लगाए। रविवार को मॉडल टाउन थाना पुलिस ने फर्जी नाम व आईडी से अल्ट्रासाउंड करवाने व धोखाधड़ी से पैसा लेने के आरोप में 2 दलालों खुंडन निवासी सुमित व रतनथल निवासी राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले आईएमए ने चिकित्सक की गिरफ्तारी होने पर प्रदेशभर में हड़ताल करने की चेतावनी दी थी।
गुरुग्राम टीम ने मारा था छापा
शनिवार देर शाम गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ब्रॉस मार्केट स्थित के लाल अल्ट्रासाउंड पर छापा मारा था। छापे के बाद टीम ने अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर मॉडल टाउन थाना पुलिस को शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस चिकित्सक को गिरफ्तार करने पहुंची। छापेमारी के बाद आईएमए से जुड़े सभी चिकित्सक ब्रॉस मार्केट पहुंच गए। चिकित्सकों ने टीम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए डॉक्टर को फंसाने का आरोप लगाया तथा चिकित्सक की गिरफ्तारी के विरोध में खड़े हो गए।
उचित कार्रवाई का आश्वासन
एसडीएम रविंद्र मौके पर पहुंचे तथा आईएमए का पक्ष सुनने के बाद मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। हंगामे के दौरान चिकित्सकों ने सरकार व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। मॉडल टाउन थाना प्रभारी कबूल सिंह ने दलाल सुमित व राहुल की गिरफ्तारी की पुष्टि की।