
हिसार के प्रधान चिकित्सा अधिकारी से मुलाकात करने जातीं नर्सिंग ऑफिसर्स। -हप्र
हिसार, 25 मई (हप्र)
नागरिक अस्पताल के वार्ड-11 में एक चिकित्सक द्वारा कथित रूप से एक नर्सिंग ऑफिसर के मुंह पर मरीज की फाइल मारने व अन्य दुर्व्यवहार करने के बाद नर्सिंग ऑफिसर और चिकित्सकों के बीच काफी देर तक हंगामा हुआ। इस संबंध में डॉ. रामअवतार के खिलाफ अस्पताल की प्रधान चिकित्सा अधिकारी को लिखित शिकायत दी गई।
पीएमओ को दी गई शिकायत में नर्सिंग ऑफिसर ने आरोप लगाया है कि डॉ. रामअवतार पिछले कुछ दिन से वार्ड में मरीजों के सामने नर्सिंग ऑफिसर और अन्य स्टाफ को धमकाता है। उन्होंने कहा कि मरीजों की देखभाल को लेकर आए दिन मरीजों के सामने नर्सिंग स्टाफ के साथ अपमानजनक व्यवहार आम बात हो गई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले उक्त चिकित्सक ने अस्पताल में एक शीशा तोड़ दिया था। उस संबंध में भी अस्पताल प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई।
मामले के बारे में चिकित्सक डॉ. रामअवतार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ कोई शिकायत दी गई है, इस बारे में उनको कोई जानकारी नहीं है।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें