दुपहिया वाहन मालिकों को बीपीएल श्रेणी से न निकालें : संदीप खरकिया
Do not remove two-wheeler owners from BPL category: Sandeep Kharkiya
Advertisement
भिवानी, 5 अप्रैल (हप्र)
दुपहिया वाहन मालिकों के बीपीएल श्रेणी से बाहर न करने की मांग को लेकर धानक जनकल्याण मंच के प्रदेश अध्यक्ष संदीप खरकिया ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि दुपहिया मालिक अपनी रोजी रोटी चलाने के लिए सुबह से शाम तक मजदूरी करते हैं । उनको सरकार भी योजनाओं का लाभ देती है लेकिन कुछ समय पहले सरकार द्वारा यह उनको बीपीएल श्रेणी से बाहर कियेजाने की घोषणा से वे आहत हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि उनको बीपीएल श्रेणी में रखते हुए इन योजनओं का लाभ दिया जाए।
Advertisement
उन्होंने कहा कि दुपहिया वाहन मालिकों की कोई भी विशेष आमदनी नहीं है जिसके चलते उनके बीपीएल राशन कार्ड बने थे। अगर उनके राशन कार्ड कटते हैं तो उनके साथ उनके परिजनों को रोजी रोटी के लाले पड़ जाएंगे।
Advertisement
Advertisement
×

