Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सिरसा में दिवाली की धूम, 500 करोड़ से अधिक का कारोबार

सिरसा, 1 नवंबर (हप्र) सिरसा में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। दिवाली पर बाजारों में खूब रौनक दिखाई दी और लोगों ने जमकर खरीददारी की। एक अनुमान के मुताबिक सिरसा जिले में करीब 500 करोड़ रुपये का कारोबार...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सिरसा, 1 नवंबर (हप्र)

सिरसा में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। दिवाली पर बाजारों में खूब रौनक दिखाई दी और लोगों ने जमकर खरीददारी की। एक अनुमान के मुताबिक सिरसा जिले में करीब 500 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। दिवाली पर्व पर मिठाइयों, कपड़ों, गहनों, बर्तनों, इलेक्ट्रोनिक्स आइटमों, व्हीकल्स तथा सजावटी सामान की खूब बिक्री हुई। दिवाली के दिन बाजारों में व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक संख्या में पुलिस जवान तैनात थे इसके अलावा शहर के मुख्य बाजारों को वन वे किया गया था। पाबंदी के बावजूद खूब पटाखे चले।

Advertisement

शुक्रवार को सिरसा का एक्यूआई 147 रिकार्ड किया गया। वहीं शुक्रवार को लोगों ने रामरमी का पर्व मनाया और एक दूसरे को त्यौहार की शुभकामनाएं दी।

Advertisement

विश्वकर्मा जयंती पर भी अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। ऑटो मार्केट में स्थित विश्वकर्मा मंदिर में हवन किया गया तथा भंडारा आयोजित किया गया। रानियां रोड स्थित बाबा तारा कुटिया में अन्नकूट प्रसाद वितरित किया गया, जहां पूर्व विधायक गोपाल कांडा व उनके अनुज गोबिंद कांडा ने प्रसाद वितरित किया।

उधर, होशियारी लाल शर्मा के पौत्र मोहित शर्मा ने अपने साथियों सहित बाजारों में जाकर लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दी।

Advertisement
×