नारनौल, 6 जून (निस)
राज्य सरकार के निर्देशानुसार आज रेड क्रॉस भवन में दिव्यांगजनों के लिए कोविड-19 टीकाकरण का विशेष कैंप लगाया गया। इसमें 35 दिव्यांगजनों ने टीकाकरण करवाया। इन्हें घर तक लाने व ले जाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा वाहनों की व्यवस्था की गई। जिला रेडक्रॉस समिति के सहायक सचिव पवन कुमार ने बताया कि वाईआसी वोलियंटर्स दिव्यांगों को टीकाकरण स्थल पर लाने, ले जाने व उन्हें अल्पाहार देने का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि जिला शाखा द्वारा जल्द ही इसी तरह का टीकाकरण कैम्प महेंद्रगढ़, सतनाली व कनीना के दूरवृति क्षेत्रों कें दिव्यांजनों के लिए भी लगाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्टाफ नर्स कमलेश व सुनीता ने दिव्यांगजनों का टीकाकरण किया। गौरतलब है कि प्रदेश में 45 प्लस और 18 प्लस उम्र के लोगों को वैक्सीन लग रही हैं।