झज्जर, 3 दिसंबर (हप्र)
अपनी लंबित कई मांगों को लेकर शुक्रवार को दिव्यांगजनों लघु सचिवालय परिसर में एकत्रित हुए। यहां उन्होंने अपनी आंखों पर काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और सरकार को धृतराष्ट्र की भूमिका निभाने वाला बताया। नव जीवन विकंलाग सेवा समिति के प्रधान पवन ने बताया कि उन्होंने अपनी आंखों पर काली पट्टी इसलिए बांधी है क्योंकि सरकार धृतराष्ट्र की भूमिका में है और वह उन्हें देख नहीं पा रही है। सरकार यह नहीं देख पा रही है कि दिव्यांगजनों की क्या जरूरत है। दिव्यांगजनों ने बताया कि उन्हें सबसे बड़ी स्थाई रोजगार की जरूरत है ताकि वह अपना गुजर-बसर कर सके। दिव्यांग संगठन ने इसके अलावा बीपीएल का कार्ड बनवाने, आयुष्मान का कार्ड बनवाने और विक्लांग पेंशन 10 तारीख तक हर महीने उनके खातों में भेजे जाने की बात रखी।
71 लाख के 430 दिव्यांग सहायता उपकरण बांटे
भिवानी (हप्र) : दिव्यांगजनों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने की दिशा में काम करने के लिए पूरी दुनिया में तीन दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस मनाया जाता है। भिवानी में आयोजित राज्य स्तरीय दिव्यांग दिवस पर कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने 71 लाख रुपये से अधिक की कीमत के 430 दिव्यांग सहायता उपकरण 193 लाभार्थियों को बांटे। इस मौके पर कृषि मंत्री ने लोगों को संबोधित किया और कहा कि दिव्यांगजन अपने आप को कम न समझे। अपना मनोबल बनाए रखते हुए आगे बढ़े। समाज का हर वर्ग, राज्य व केंद्र सरकार दिव्यांगों के साथ खड़ी है। इस मौके पर भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम व अरावली पॉवर कंपनी ने जिले के 193 दिव्यांगों को 430 दिव्यांग उपकरण उपलब्ध करवाए गए।
‘दिव्यांगजनों की सहायता हमारा नैतिक कर्तव्य’
सोनीपत (निस) : रेणु विद्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में मेयर निखिल मदान ने वहां शिक्षा ग्रहण कर रहे दिव्यांग बच्चों का हौसला बढ़ाया और कहा कि दिव्यांगजनों की सहायता करना हमारा परम कर्तव्य है। स्कूल के उप निदेशक बृजेंद्र कुमार ने बताया कि उनके स्कूल में 20 साल से दिव्यांगजनों को रोजगारपरक शिक्षा दी जा रही है। अभी फिलहाल 120 दिव्यांग जन उनके यहां शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। मेयर निखिल मदान ने कहा कि अगर दिव्यांगजनों को समुचित अवसर और शिक्षा मिले तो दिव्यांग जन हमारी ताकत बन सकते हैं। हम सबको मिलकर दिव्यांग जनों के आत्मसम्मान, सहयोग, सुरक्षा एवं अधिकारों के प्रति सजग रहकर उनकी हर संभव सहयोग करने का संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर स्कूल के निदेशक एनसी गुप्ता, रेणु गुप्ता, सुशील गुप्ता, जुगल ज्योति मौजूद रहे।