पानीपत,10 जून (निस)
पानीपत के तहसील कैंप की तेज कालोनी में अपने मायके में रह रही महिला ने अपने पति से परेशान होकर कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। महिला की हालत बिगड़ने पर निजी अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती करवाया, लेकिन बृहस्पतिवार देर शाम को महिला की मौत हो गई। मृतक महिला के पिता की शिकायत पर तहसील कैंप थाना पुलिस ने आरोपी पति मनीष निवासी असंध के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मनीष शुरू से ही दहेज को लेकर पूजा को परेशान करता था। पूजा का 9 साल का बेटा हितेन व 7 साल की बेटी भव्या है। पूजा ने मनीष से परेशान होकर 8 जून की देर रात को जहर खा लिया।