जुलाई के तीसरे सप्ताह में होगी जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता
यमुनानगर, 15 मई (हप्र)
जिला योग एसोसिएशन की मीटिंग एसो़ के अध्यक्ष डॉ. विजय दहिया की अध्यक्षता में देव राज विनायक चैरिटेबल क्लिनिक में आयोजित की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि जिला स्तरीय योग प्रीतियोगिता जुलाई के तीसरे सप्ताह में होगी। मीटिंग में यह निर्णय भी लिया गया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भेजने के लिए टीम का चयन जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता के द्वारा करवाया जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन गुरु नानक खालसा कॉलेज यमुनानगर तथा गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर में जुलाई के अंतिम सप्ताह में करवाया जाएगा। रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर परमिंदर सिंह सिद्धू ने बताया कि योग विभिन्न प्रकार के रोगों व मानसिक तनाव से दूर करने में हमारा सहयोग करता है। मौके पर डॉ. अमृता प्रीतम, डॉ. मीनाक्षी गुप्ता, किरण गुलाटी, सुनील, बब्लेश कुमार, रजनी, मंगल सिंह, सुभाष शर्मा, तनु, सपना, अलका, सचिन, चेतन, जतिन, हरविंदर, कृष व संजीव कुमार नागरा मौजूद रहे।