सोनीपत, 22 सितंबर (हप्र)
जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित पंवार ने बताया कि 26 से 27 सितंबर तक जिला स्तरीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। चैंपियनशिप को लेकर सभी तैयारियों पूरी कर ली गई हैं।
अध्यक्ष ललित पंवार ने बातचीत में बताया कि चैंपियशिप का आयोजन आदर्श नगर स्थित राणा टेबल टेनिस अकादमी में होगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में अंडर-11,13,15 व 17 आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे। चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ी 30 सितंबर से 5 अक्तूबर तक यमुनानगर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में भाग लेंगे। बातचीत के दौरान सचिव वीरेंद्र राणा भी मौजूद रहे।