रेवाड़ी, 22 नवंबर (निस)
शहर के अहीर कॉलेज में सोमवार को जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इनमें जीवन विज्ञान विभाग से मोनिका व गहना ने द्वितीय व वनस्पति विभाग से अल्का तथा सोनू ने भी द्वितीय, भूगोल विभाग से वंदना व अंकित शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डा. हंसराज, डा. शीला, डा. मुक्ता अरोड़ा, डा. नवीन तंवर, डा. उर्मिला शर्मा, डा. मीना, डा. कविता, डा. आशु आदि ने विजेताओं को बधाई दी।