कैथल (हप्र)
जिला स्तरीय स्कूल मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन आरकेएसडी कालेज कैथल में किया गया। प्रतियोगिता की शुरुआत कॉलेज के उप प्रधान अश्वनी शोरेवाला, कोषाध्यक्ष सुनील चौधरी, डायरेक्टर फार्मेसी नवनीत गोयल ने खिलाडिय़ों को आशीर्वाद देकर की। इस मुक्केबाजी प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्ग के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इस अवसर पर बॉक्सिंग कोच राजिंदर सिंह, विक्रम ढुल, गुरमीत सिंह, संदीप कुमार, रमेश चहल, अशोक कुमार, महताब सिंह, रविंद्र भट्टी, विजेंद्र सिंह, सुनील सैनी, अनूप धीमान, सुनील, जसबीर सिंह, महेंद्र सिंह, रणधीर ढांडा, देवेंद्र और पवन कुमार आदि मौजूद रहे। अंडर 14 वर्ष आयु वर्ग प्रतियोगिता के रिजल्ट इस प्रकार रहे। 30 किलोग्राम भार वर्ग में रणदीप प्रथम, वंश द्वितीय। 32 किलोग्राम भार वर्ग में यश प्रथम, तरुण द्वितीय। 34 किलोग्राम भार वर्ग में कपिल प्रथम, जशनदीप द्वितीय। 36 किलोग्राम भार वर्ग में जगजीत प्रथम, अंकुश द्वितीय। 40 किलोग्राम भार वर्ग में रजत प्रथम, रोहित द्वितीय। 42 किलोग्राम भार वर्ग में पारस प्रथम, विनय द्वितीय। 44 किलोग्राम भार वर्ग में अजय प्रथम, जतिन द्वितीय और 50 किलोग्राम भार वर्ग में नमन प्रथम, शीना द्वितीय स्थान पर रहे।