जगाधरी (निस)
हिन्दू गर्ल्ज कॉलेज जगाधरी में बृहस्पतिवार को हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, हरियाणा एवं हिन्दी विभाग के संयुक्त सहयोग से जिला स्तरीय काव्य-पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कॉलेज उपप्राचार्य अतिथि अनुपमा गर्ग ने सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन अपनी राष्ट्र भाषा हिन्दी को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि आज ही के दिन साल 1949 में संविधान सभा ने एकमत होकर हिन्दी को भारत की राजभाषा के तौर पर स्वीकार किया गया। श्रीमती निधि सैनी ने हिन्दी की दशा व दिशा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भाषा की समृद्धि उसके साहित्य पर टिकी है। कबीर, तुलसी, सूरदास,जायसी, निराला, पंत जैसे पुख्ता साहित्यक धरातल जिस भाषा को विरासत में मिले हों, जिसका अपना व्याकरण, शब्दकोष हो वह भाषा कैसे पिछड़ी भाषा होगी। प्रतियोगिता में 7 महाविद्यालय के लगभग 15 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उप प्राचार्य श्रीमती अनुपमा गर्ग ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। इस अवसर पर डा. सुरुचि कालड़ा चौधरी, सीमा गुप्ता, डा. स्वाति, दीपा आदि भी मौजूद रही। प्रतियोगिता में दिव्यांशी डीएवी कॉलेज, स्नेहा हिन्दू गर्ल्ज कॉलेज नन्दिनी महाराजा अग्रसेन कॉलेज व शिखा गुर्जर कन्या महाविद्यालय देवधर विजयी रही।