महम, 2 सितंबर (निस)
योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, रोहतक द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की कार्यवाही जिला योगासन स्पोट्र्स एसोसिएशन की अध्यक्ष दया आर्य की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता के आयोजन बारे विस्तार से बातचीत। इसमें निर्णय लिया गया कि प्रतियोगिता का आयोजन दयानंद मठ गोहाना रोड के प्रांगण में 3 सितंबर रविवार को किया जाएगा। जिसमें ट्रेडिशनल योगासन रिदमिक पेयर आर्टिस्टिक सिंगल आर्टिस्टिक पेयर आदि इवेंट करवाए जाएंगे इसमें 9 से 14 ,14 से 16, 16 से 18 ,18, 28 से 35, 35 से 45, 45 से 55 आयु वर्ग रहेंगे। संगठन के सचिव राकेश बुधवार ने बताया कि जिला स्तर पर विजेता खिलाड़ी 23, 24 सितंबर को होने वाली राज्य प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसमें जीतने वाले को मेडल वैसे भी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।