कैथल, 9 अप्रैल (हप्र)
2 जजों के तबादले होने पर जिला बार एसोसिएशन ने दोनों जजों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अरुण डाबला की ट्रांसफर अंबाला और सौरभ शर्मा की ट्रांसफर गुरुग्राम हो गई है।
दोनों ही जजों को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पूनम सुनेजा की उपस्थिति में एसोसिएशन के पदाधिकारियों प्रधान नफे सिंह बेरवाल, उप प्रधान प्रदीप धारीवाल, सचिव मुनीष राठी दीवाल, सह सचिव रितेश सिरोही और कोषाध्यक्ष हेम राज वधवा ने सम्मानित किया।