जगाधरी, 6 अप्रैल (निस)
मंगलवार को जगाधरी में बाइक पर किसान यूनियन का लगा झंडा पुलिस द्वारा उतारने पर विवाद हो गया। इसका पता लगते ही किसान यूनियन नेता मौके पर पहुंच गए। नाराज किसान नेताओं ने यहां पर नारेबाजी शुरू कर दी है। थाना शहर जगाधरी प्रभारी सुभाष चंद ने किसानों को समझाया। तब जाकर मामला शांत हुआ।
भारतीय किसान यूनियन के डायरेक्टर मंदीप रोड छप्पर, कृष्णपाल सुढल, गुरबीर सिंह, गोल्डी, कशमीर सिंह ढिल्लों, जस्सा ने बताया कि यूनियन से जुड़े गोबिंदपुरा निवासी मनिंद्र पाल सिंह और गढ़ी बंजारा निवासी परमीत सिंह बाइक पर जगाधरी बाजार में आए थे। उनकी बाइक पर किसान यूनियन के झंडे लगे थे। आरोप है कि बूड़िया गेट चौकी के पास चैकिंग के दौरान पुलिस कर्मी ने बाइक से झंडा
उतार दिया।