झज्जर, 4 जनवरी (हप्र)
कृषि कानूनों को वापस कराने की मांग को लेकर टीकरी बॉर्डर पर धरना-प्रदर्शन के बीच मैदान में डटे किसानों का प्रदर्शन जारी है। सोमवार को भी किसानों ने टीकरी बॉर्डर से लेकर बहादुरगढ़ के पुराना बस स्टैंड तक अर्धनग्न प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने नये कृषि कानूनों को वापस कराए जाने की मांग को लेकर नारेबाजी भी की। यह कड़कड़ाती ठंड में कपड़े उतारकर किसानों द्वारा किया जाने वाला अर्धनग्न प्रदर्शन कर सरकार को एक तरह से झुकाने का प्रयास था। किसानों का प्रदर्शन के दौरान यहीं कहना था कि जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं हो जाते तब तक उनका प्रदर्शन इसी प्रकार से जारी रहेगा। टीकरी बॉर्डर पर किसानों के साथ धरनास्थल पर डटी पंजाब से आई महिलाएं भी विरोध जताने के लिए नए-नए तरीकें अपना रहीं है। सोमवार को महिलाओं की संगत में से 11 महिलाओं ने यहां टीकरी बॉर्डर पर अपनी भूख हड़ताल शुरू की। सोमवार को यह दूसरा मौका था जब महिलाएं भूख हड़ताल पर बैठी हों। किसानों को सोमवार को सरकार के साथ होने वाली वार्ता से कोई नतीजा निकलता हुआ दिखाई नहीं दे रहा था।