गोहाना, 1 अक्तूबर (निस)
सीएम मनोहरलाल से मुलाकात का समय बढ़ाने पर बर्खास्त पीटीआई ने रोष व्यक्त किया। बर्खास्त पीटीआई ने सीएम से मीटिंग न होने को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बर्खास्त पीटीआई को बहाल करने को लेकर गंभीर नहीं है। अब बर्खास्त पी.टी.आई चलो गांवों की ओर अभियान के तहत गांव-गांव जाकर लोगों के सामने सरकार की पोल खोलेंगे।
सोनीपत रोड स्थित उपमंडलीय परिसर के निकट रोज की तरह दो बर्खास्त महिला पी.टी.आई और दो पुरुष पी.टी.आई क्रमिक अनशन पर रहे। इनमें महिलाओं में बबीता मलिक और सुरेश तथा पुरुषों में अनिल और सुभाष मलिक थे। धरने की अध्यक्षता करते हुए बबीता मलिक ने कहा कि सी.एम. मनोहरलाल ने बर्खास्त पी.टी.आई. से 1 अक्तूबर को मीटिंग करने का समय दिया था। अब सरकार द्वारा इस समय सीमा को बढ़ाकर 6 अक्तूबर कर दिया है। धरने पर कर्मचारी नेता धर्मपाल मलिक और रमेश अत्री के अलावा बर्खास्त पी.टी.आई. मौजूद रहे।