गुरुग्राम, 22 नवंबर (हप्र)
हरियाणा प्रदेश सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान गौरव टांक अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए। उन्होंने कुमारी सैलजा से मुलाकात कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव भी मौजूद रहे।
कांग्रेस व्यापार सेल के प्रदेशाध्यक्ष पंकज डावर के नेतृत्व में गौरव टांक व उनकी टीम के सदस्य पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा से मिलने पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस में आस्था जताते हुए पार्टी में शामिल होने की इच्छा प्रगट की। इस पर कुमारी सैलजा ने कांग्रेस के प्रतीक चिन्ह वाला पटका पहनाकर उन्हें कांग्रेस में शामिल करवाया साथ ही उनके साथ आए लोगों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी दिलवाई। कुमारी सैलजा व पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश के सभी वर्ग के लोगों का मोह सरकार से भंग हो रहा है। इस दौरान पंकज डावर ने कहा कि बीते 7 साल से गुरुग्राम में सफाई कर्मचारियों के साथ भेदभाव एक राजनीतिक षड्यंत्र के तहत कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निगम से हटाए गए कर्मचारियों के हितों की लड़ाई अब कांग्रेस सड़कों पर लड़ेगी।